Page 20 - HINDI_SB10_Joshua
P. 20
18
यहोशू इब्रानियों याकूब
परमेश्वर के निर्देश अनुसार यहोशू ने उन सभी को तलवार से मार डाला।
अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए यहोशू राहाब और उसके परिवार को सुरक्षित निकाल लाया क्योंकि उसने यहोवा का भय मानते हुए भेदियों को छुपने में मदद की थी
खुद परमेश्वर ने यरीहो की दीवारों को ध्वस्त कर दिया और इस्राएली सेना नगर में चढ़ गई
नोट राहाब ने यहूदी आदमी सालमोन से शादी की और राजा दाऊद की परदादी बनी इस तरह से यीशु मसीह के पूर्वजों में से एक बन गई और मानव जाति के सभी के साथ उसकी पहचान हुई