Page 30 - HINDI_SB10_Joshua
P. 30
पूर्ण विजय के पश्चात यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया
पाँचों एमोरी राजाओं ने अपने आप को मक्केदा के पास की गुफा में छिपा लिया
गुफा के मुँह पर बड़े बडे़
पत्थर लुढ़काकर उनकी देख भाल के लिये मनुष्यों को उसके पास बैठा दो
परन्तु तुम शत्रुओं का पीछा करके उनको मार डालो उन्हंे अपने अपने नगर मंे प्रवेश करनेकाअवसरनदो
राजाओं को मेरे पास लाओ
डरो मत और न तुम्हारा मन कच्चा हो
हियाव बाँधकर दृढ़ हो
क्योंकि यहोवा तुम्हारे
सब शत्रुओं से जिनसे तुम लड़ने वाले हो ऐसा ही करेगा
परमेश्वर का वचन यहोशू के द्वारा सही प्रमाणित हुआ
28
यहोशू
अगले ही वर्षों तक यहोशू और इब्री सेना ने कनान के दक्खिन देशों को जीत लिया
उन्होंने उत्तरी राजाओं और उनके नगरों को भी जीत लिया