Page 14 - HINDI_SB18_David4
P. 14

   12
􏰅􏰅 शमूएल 􏰄􏰃􏰂􏰄􏰁􏰄􏰀
दो सालों तक अपने पिता को ना देखना के बाद और योआब द्वारा उसको मिलवाने का निवेदन अनदेखा करने पर 􏰁􏰇 अबशालोम ने योआब का ध्यान आकर्शित करने की योजना बनाई।
तूने मेरे खेतों को क्यों जलाया जो मेरे खेत के पास है।
मैंने तुझे मेरे पास आने को कहलवा भिजवाया।
मैं यहाँ दो सालों से बेठा हूँ। मैं राजा को देखना हूँ ओर यदि मैं दोषी हूँ 􏰇 तो वह मुझे मार डाले।
  ठीक है􏰆 में तेरे पिता􏰆 राजा से बात करूँगा।
  दाऊद ने अपने सेनापति की बात मानकर अपने बेटे अबशालोम को यरूशलेम वापस बुलवा लिया।
परन्तु इसने राजकीय षड्यंत्र की ओर ले गया।
यदि मुझे न्यायधीश बनाया होता 􏰇 तो निश्चय ही सबको न्याय मिलता।
  जब लोग निवेदन लेकर राजा के पास आते􏰆 तो अबशालोम उनको कहता था कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई भी नहीं था। झूठी निन्दा और चापलूसी करके अबशालोम लोगों के मन में जगह बनाकर उनको जीत लिया।
 अपनी राजकीय छवि बढ़ाने के लिए􏰆 अबशालोम ने रथ और घोडों के समूह􏰆 और साथ ही पचास पुरुष उसके आगे पुरे यरूशलेम में दौड़ने के लिए रखे।
 उसने इस्राएलियों के स्नेह को दाऊद से हटा दिया और इस खबर भिजवाई की उसे राजा घोषित कर दिया है।






















































































   12   13   14   15   16