Page 19 - HINDU_SB25_Elijah
        P. 19
     तुम यहाँ क्या कर
          रहे हो  एलिय्याह                                      बाहर जा और पर्वत
                                                                पर मेरे सामने खड़े हो।
         मैंने प्रभु परमेश्वर के
        लिए कड़ी मेहनत की है।
       परन्तु इस्राएल के लोगों ने तेरी   उन्होंने वेदी को
         वाचा को तोड़ डाला है।        गिरा दिया है और तेरे
                                      भविष्यवक्ताओं को
                                        मार डाला है।
                                      केवल मैं ही बचा हूँ
                                      अब वे मुझे भी मारने
                                      की कोशिश कर रहे हैं।
                               और जैसे एलिय्याह वहाँ
                              खड़ा हुआ प्रभु वहाँ से गुजरा।
            एक प्रचण्ड आंधी चली                       आंधी के पश्चात  वहाँ पर भूकंप हुआ
            परंतु प्रभु आंधी में नहीं था।               परन्तु प्रभु भूकंप में नहीं था।
         और भूकंप के बाद  वहाँ आग दिखाई दी
            परन्तु प्रभु आग में नहीं था।
                                               राजा
                                                राजा                                       19 19
     	
