Page 38 - HINDU_SB25_Elijah
P. 38

अहाब का इतिहास   हांथीदाँत के बने भवन और नगर जो उसने
       बनाए    इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखा हुआ है।
         और उसका बेटा अहज्याह उसके सिंहासन पर बैठा।














                                                                यहूदा में  यहोशापात साठवें वर्ष तक राज्य करता रहा।

                                                               उसने हर बातों में प्रभु की आज्ञा मानी लेकिन एक बात
                                                                  उसने पहाड़ पर के बलि वेदियों को नष्ट नहीं किया
                                                                इसलिए लोगों ने वहाँ बलिदान चढ़ाया और धूप जलाया।




       राजा यहोशापात ने सभी पुरुषगामियों के सभी   राजा सुलैमान का अनुकरण करने की कोशिश करते हुए  सोना
       घरों को बंद करवा दिया जो उसके पिता आसा के    लेने के लिए ओपीर जाने के लिए उसने बड़े जहाज़ बनाए।
             दिनों से चले आ रहे थे।                  लेकिन  दुष्ट राजा अहज्याह के साथ उसके
                                                    संबंधो के कारण परमेश्वर ने जहाजों को तोड़ दिया



















                                                       राजा यहोशापात को यरूशलेम में दफनाने के
                                                       बाद उसका बेटा यहोराम सिंहासन पर बैठा।



         राजा अहज्याह अपने पिता अहाब के स्थान पर बैठा
       लेकिन केवल दो साल तक ही राज्य कर पाया क्योंकि उसने
            इस्राएल के परमेश्वर को क्रोध दिलाया।




















     38 38                               राजा             इतिहास
                                        राजा
                                                   इतिहास
   33   34   35   36   37   38   39   40   41   42   43