Page 6 - HINDI_SB48_Christ8
P. 6

बाद में  यीशु मंदिर में सुलैमान
        के स्तंभवली से चल रहा था ।





                                                    तुम हमें संदेह में
                                                    क्यों रख रहे हो










        यदि तुम मसीहा हो
        यदि तुम ही ख्रिस्त हो
         तो हमें बताएं

         इसे स्पष्ट रूप से
         तुम कब कहोगे






                                             मैंने पहले
                                             ही स्पष्ट कर
                                               दिया है।
                                              तुमने मुझ पर
                                               विश्वास नहीं
                                                किया।

                                                मैंने अपने पिता के
                                               नाम के जो चमत्कार
                                               किए हैं  वे मेरे लिए
                                                 गवाही देतें हैं।
                                         लेकिन तुम मेरी भेड़ नहीं हो
                                         इसलिए तुम नहीं मानते हो।

                  जब मेरी भेड़ें मेरा आवाज    तुमको इस बात के लिए        तुम्हारे चमत्कारों के
                  सुनती हैं  तो वे मेरा पीछा   पत्थरवाह करना चाहिए      लिए नहीं   बल्कि तुम्हारे
                  करते हैं और मैं उनमें से                                 निन्दा के लिए
                  प्रत्येक को जानता हूँ ।     पिता के किस                     तुम  एक मनुष्य
                                            चमत्कार के लिए तुम                परमेश्वर होने का
                 मेरे पिता ने उन्हें मुझे दिया है    मुझे पत्थर मारोगे         दावा करते हो
                 और कोई भी उन्हें मेरे पिता
                 के हाथ से नहीं छीन सकता है।                            तुम्हारे पास मुझ पर
                                                                       आरोप लगाने का और
                                                                       मुझपर विश्वास नहीं
                                                                       करने का कारण होगा
                    मैं और पिता एक हैँ ।


















     4 4                                   युहन्ना
                                           युहन्ना
   1   2   3   4   5   6   7   8   9   10   11