Page 22 - HINDI_SB47_Christ7
P. 22

यह तो बालज़बुल
                                              दुष्टात्माओं के प्रधान
                                                  द्वारा
                                                   दुष्टात्माओँ
                                                को बाहर निकालने
                                                 में सक्षम है

              एक राज्य या घर  यदि वह स्वयं के  और यदि मैं
               जो अपने आप में    विरुद्ध विभाजित हो तो   शैतान के नाम पर
              विभाजित हो वही   शैतान का राज्य कैसे    दुष्टात्माओं को बाहर
               गिर सकता है   खड़ा रह सकता है    निकालता हूँ













                                                                          तो तुम्हारे लोग
                                                                      उन्हें किससे निकालते हैं
                                                                           यह जानिए  यदि यह
                                                                           परमेश्वर की सामर्थ है
                                                                         जिसके द्वारा मैं उन्हें बाहर
                                                                             निकालता हूँ
                                                                           तो परमेश्वर का
                                                                          राज्य तुम्हारे पास
                                                                           आ पँहुचा है









                           धन्य है वह
                          स्त्री जिसने तुम्हें
                          जन्म दिया और
                         तुम्हारा पालन पोषण
                             किया




                                                     तुम जानते हो
                                                     कि कौन अधिक
                                                      धन्य है
                                                          जो परमेश्वर के
                                                         वचन को सुनता और
                                                           उसे मानता है

                               कौन दीया जलाता
                               है और एक कटोरे के   कोई नहीं
                                  े
                                नीच रखता है   तुम इसे वंहा रखतें  इसलिए सुनिश्चित
                                              हो जहां तुम प्रकाश   करो कि तुम अंधेरे से नहीं   यदि तुम प्रकाश से
                                               देख सकते हो               भरे हुए हो  तो तुम
                                                         बल्कि प्रकाश से भरे हो   उज्ज्वल होंगे





     20 20                                  लुका
                                            लुका
   17   18   19   20   21   22   23   24   25   26   27