Page 10 - HINDI_SB30_Daniel3
P. 10
यदि तू इसे पढ़ सके
और बता सके कि इसका
अर्थ क्या है तो
तुझे बैंगनी रंग के वस्त्र
पहनाए जाएँगे और गले में
एक सोने की माला पहनाई
जाएगी
राज्य में तीसरा
शासन करने वाला
तू होगा
तू अपने उपहारों को
स्वयं ही रख और अपने
पुरस्कारों को किसी और
को दे।
फिर भी मैं राजा के लिए
लेख को पढ़ूँगा और उसका
अर्थ भी उसे बताऊँगा।
हे राजा परमप्रधान परमेश्वर ने तेरे दादा
नबूकदनेस्सर को ताकत और महानता और
महिमा और पराक्रम दिया।
जो उच्च पद उसे
दिया गया उसके कारण
सारे लोग और राष्ट्र
और हर एक भाषा के
लोग उससे डरते थे।
राजा जिसको मार
डालना चाहता था वह मार
देता था। और जिसको छोड़ना
चाहता वह छोड़ देता था।
जिसको उच्च पद पर नियुक्त
करना चाहता था वह नियुक्त करता था।
और जिसको नीचा करना चाहता था
वह नीचा करता था।
शब्दों का अर्थ
इस प्रकार है
8 8 दानिय्येल
दानिय्येल