Page 7 - HINDI_SB16_David2
P. 7
दाऊद को अपने राज्य का खतरा मानते हुए
उसने छल पूर्वक एक अलग योजना बनाई
मेरे पुत्र यह मेरी बड़ी
तूने ईमानदारी से मेरी बेटी मेरब है।
सेवा की है। मैं चाहता हूँ
कि तू मेरे राजकीय परिवार
का एक हिस्सा बने।
मैं उसे विवाह के लिए तुझे दूँगा
केवल साहस पूर्वक मेरी सेवा कर
और परमेश्वर के युद्ध को लड़।
परन्तु मैं कौन हूँ और मेरा परिवार क्या है
या इस्राएल में मेरे पिता का कुल क्या है मैं उसके विरुद्ध
कि मैं राजा का दामाद बनूँ हाथ नहीं उठाऊँगा।
मैं पलिश्तियों को
यह करने दूँगा
तू वह है जिसे परमेश्वर सामर्थी रूप
से इस्तेमाल करता है। तेरी बहादुरी लगातार
मेरे कानों तक पहुँचती रहती है। मुझे तेरे जैसे
लोगों की जरूरत मेरे परिवार और मेरी सेना में है।
शमूएल
5 5