Page 30 - HINDI_SB17_David3
P. 30
हम यह सुनिश्चित
करेंगे कि दाऊद का
राज्य थोड़े समय का है।
वे गृहयुद्ध के हे प्रभु तू मुझे इस
कारण निर्बल स्थान तक लाया है। अब
हो चुके हैं। यह देश तेरे शत्रुओं से भर
गया है। क्या मैं जाऊँ और
पलिश्तियों की बढ़ोत्तरी उन पर हमला करूँ
शुरू हो गई है और इब्रियों और मैं विजयी
की गिरावट निश्चित है। हो जाऊँगा
हाँ उनके लिए समय
आ चुका है कि वे एक
बार फिर हमारी सेवा
करें।
जा क्योंकि मैं निश्चय ही
पलिश्तियों को तेरे हाथ
में कर दूँगा।
हे मेरे प्रभु पलिश्ती वापस लौट गए हैं और
रपाईम की तराई में छावनी डालकर तेरी
प्रतीक्षातेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
क्योंकि दाऊद ने प्रभु की सुनी इसलिए
उसने पलिश्तियों को उनकी ही
भूमि में मार गिराया।
इस बार उन पर सीधा चढ़ाई न कर
वरन उनको पीछे से घेर। जब तूत
वृक्षों से सेना के चलने की आहट
तुझे सुनाई पड़े तो फुर्ति करना
क्योंकि प्रभु तेरे आगे आगे
चल रहा है।
28 28 शमूएल