Page 26 - HINDI_SB14_Judges4
        P. 26
     परमेश्वर की भविष्यवाणी सच साबित हुई क्योंकि पलिश्तियों
         बड़ी संख्या में इस्राएल के लोगों से युद्ध करने को आए।
                                                                        लड़ाई के पहले दिन में  चार हज़ार से
                                                                          अधिक इस्राएली मारे गए।
                                                                             परमेश्वर ने
                                                                             ऐसा क्यों
                                                                              किया
                                   हम क्यों हराया
                                     गया है
                                             हमें वाचा का संदूक को
                                            शीलो से वापस लाना चाहिए।
                        याहहह
                                अब हम पराजित नहीं हो
                                सकते हैं   परमेश्वर हमारे
                                साथ हैं क्योंकि वाचा का
                                संदूक हमारे शिविर में है।
                                                                            वाचा का संदूक हमें
                                                                             अजेय बनाता है।
         उस छावनी में
        परमेश्वर आ गया है-                        ये तो वे ही देवता हैं
       अब हम मुसीबत में हैं!                      जिन्होंने मिस्रियों पर
                                                  जंगल में सब प्रकार की
                                                   विपत्तियाँ डाली थीं।
                                                            तुम हियाव बाँधो  और
                                                          पुरुषार्थ जगाओ  या तुम भी
                                                           इब्री के अधीन हो जाओ।
     24 24                                  शमूएल





