Page 31 - HINDI_SB37_Prophets3
        P. 31
     और ओ शासकों
                            तुम्हें बुराई से घृणा
                           करनी चाहिए और जो
                           भला है उससे ही प्यार
                             करना चाहिए।
                                                      और ओ भविष्यद्वक्ताओं
                                                      तुम जो मेरे लोगों को गुमराह
                                                      करते हो   रात तुम्हारे ऊपर
                                                       छा जाएगी  और अंधकार
                                                          हो जाएगा।
                                          ओ यरूशलेम के अगुवों रक्तपात और
                                        दुष्टता के  साथ शहर का निर्माण करते हो।
                                                                     तुम्हारे अगुवे पैसे के लिए न्याय करते हैं
                                                                  और तुम्हारे याजक केवल पैसे के लिए सिखाते हैं।
                              लेकिन जैसा कि मेरे लिए  मैं प्रभु की आत्मा के साथ
                             शक्ति से भरा हुआ  निडर होकर इस्राएल और यहूदा पर
                                 उनके पापों के लिए परमेश्वर के दण्ड की
                                       घोषणा करता हूँ।
                                               मीका                                        29 29
                                               मीका
     	
