Page 16 - HINDI_SB50_Christ10
P. 16
दाऊद मसीह को
प्रभु कहता है। फिर वह
उसका पुत्र कैसे
हो सकता है
व्यवस्था के सिखाने
वाले उपदेशकों और
फरीसियों को देखो। वे मूसा की गद्दी लेकिन वे जो करते हैं
पर बैठते हैं इसलिए वह मत करो क्योंकि वे जो
जो वे सिखाते हैं सिखाते हैं खुद उसके अनुसार
नहीं चलते
वही करो ।
वे तुम्हारे कंधों पर भारी बोझ डालते हैं लेकिन बोझ उठाने
में मदद करने के लिए उंगली लगाने से इनकार करते हैं।
उन्हें मन्दिर में आदर का स्थान
पसन्द है और उन्हें रब्बी
कहलाना अच्छा लगता है ।
लेकिन जो कोई अपने आप
को ऊँचा करेगा वह नीचा किया
जाएगा।
तुम कहते हो हमने
जो कोई अपने आप को नम्र अपने पूर्वजों की तरह
करता है वह ऊँचा किया भविष्यद्वक्ताओं को
जाएगा नहीं मारा होता
हे यरूशलेम जैसे
उपदेशकों और मुर्गी अपने बच्चों को लेकिन तेरा
फरीसियों तुम पर हाय इकट्ठा करती है घर उजाड़ है
काश मैं भी तुझको इकट्ठा
तुम कपटी और कर पाता
अंधे मार्गदर्शक हो
तुम अपना दशमांश
तो देते हो लेकिन न्याय
और दया और क्षमा को
भूल जाते हो
14 14 मत्ती मरकुस लूका
मत्ती मरकुस लूका