Page 18 - HINDI_SB27_The-Fall
P. 18
तुम्हारे दो दल जो विश्राम दिन को बाहर जानेवाले हों वे राजा
जब तुम विश्रामदिन के आसपास होकर अपने अपने हाथ में हथियार लिये हुए प्रभु
में पहरा दो तो एक तिहाई के भवन की चौकसी करें।
लोग राजभवन का पहरा दें
एक तिहाई लोग सूर नामक जो कोई भीतर
फाटक में ठहरे रहें और एक घुसना चाहे वह मार
डाला जाए।
तिहाई लोग प्रभु के भवन
पर पहरा दें।
तुम राजा के
आते जाते समय
उसके संग रहना।
याजक ने राजा के सिर पर मुकुट रखा और उसे मूसा के व्यवस्था की एक
प्रति दी वह वाचा परमेश्वर ने लोगों से की थी।
रानी अतल्याह शोर सुनकर बाहर गई।
राजा
दीर्घायु हो
राजद्रोह
यह राजद्रोह है
दाऊद के वंश
का एक राजा
16 16 राजा
राजा