Page 30 - HINDI_SB27_The-Fall
P. 30
तिग्लत्पिलेसेर ने भेंट की मांग की तो राजा मनहेम ने
इस्राएल के प्रत्येक धनी व्यक्ति से आधा किलो
चांदी लिया।
में ई पू अश्शूर के राजा
तिग्लत्पिलेसेर ने इस्राएल
पर आक्रमण किया।
उसने तिग्लत्पिलेसेर
को सैंतीस हज़ार किलो चाँदी दी।
अश्शूर का राजा चला गया और मनहेम को
अपने जागीरदार के रूप में वहाँ छोड़ दिया।
मनहेम के मरने के बाद उसका फिर पेकह की हत्या
पुत्र पकह्याह राजा बना। होशे के द्वारा की गई।
होशे वां और अंतिम
प्राचीन इस्राएल का
राजा बना।
लेकिन उसके एक सरदार पेकह द्वारा उसकी हत्या कर दी गई
और पेकह ने इस्राएल की गद्दी संभाली।
28 28 राजा
राजा