Page 38 - HINDI_SB27_The-Fall
P. 38
जब हिजकिय्याह ने अश्शूर के विरुद्ध बगावत की
तब अश्शूर के राजा ने अपने मुख्य सेनापतियों
को एक बड़ी सेना के साथ यरूशलेम भेजा।
हिजकिय्याह के अधिकारी
उनसे मिलने के लिए गए।
हिजकिय्याह को बताओ कि हमारा राजा
पूछता है किस आधार पर तुम यह भरोसा
करने लगे हो
तुमने किस पर
भरोसा करके मुझसे
विद्रोह किया है
क्या तूने मिस्र
देश पर भरोसा किया है -
जो एक टूटा हुआ सरकण्डा
है जो व्यक्ति उस पर
टिकता है वह उस
व्यक्ति के हाथ में
छेद देता है?
या तुम्हारे परमेश्वर
प्रभु जिसके ऊँचे स्थानों
और वेदियों को हिजकिय्याह
ने निकाल दिए है
यह परमेश्वर की वेदी
नहीं थी जो हिजकिय्याह ने
नष्ट की थी बल्कि झूठे
देवताओं बाल और अशेर के
ऊँच स्थानों थे।
े
मेरे स्वामी के
साथ सौदा करो: मैं
तुम्हें दो हजार घोड़े
दूंगा-अगर तुम इन घोड़ों
पर घुरसवार बैठा सको!
तुम हमारे छोटे
अधिकारियों को भी
नहीं हरा सकते और
तुम मिस्र से सहायता की
उम्मीद करते हो
36 36 राजा
राजा