Page 21 - HINDI_SB08_Exodus
        P. 21
     मिस्र से निकलने के तीन महीने बाद   इस्राएल
           के लोग सीनै के मरुस्थल में प्रवेश किये।
                                                                          और इस्राएल उस मरुस्थल में
                                                                          पहाड़ के सामने छावनी लगाए।
                                  उसके पश्चात मूसा परमेश्वर के पास ऊपर गया
                                   और परमेश्वर ने उसे पहाड़ में से जवाब दिया।
                                            तुमने मुझे देखा की मैंने मिस्र
                                           में क्या किया है  और मैंने तुमको
                                           कैसे उकाब के पँखों में उठाया और
                                              अपने पास ले आया।
                                     अब अगर तुम मुझे पूरी
                                 रीति से मानोगे और मेरी वाचा को थामे
                                   रहोगे  तो सारे देशों में से तुम मेरे
                                      निज धन ठहरोगे ।
                                               निर्गमन                                     19 19





