Page 38 - HINDI_SB18_David4
P. 38

  दाऊद ने उस दूत को अरौना नामक एक यबूसी के खलिहान के पास देखा और वह प्रभु को पुकारा।
 अपराधी तो मैं हूँ 􏰈􏰈 परन्तु ये लोग तो भेड़ हैं।
तेरा हाथ मुझ पर और मेरे घराने पर उठे।
  जा और अरौना नामक एक यबूसी के खलिहान पर प्रभु के लिए एक
वेदी बनवा।
मुझे तेरा खलिहान मोल लेने दे कि मैं एक वेदी बना सकूँ 􏰈􏰈 ताकि लोगों में फैली हुई मरी समाप्त जो जाए।
 दाऊद ने एक वेदी बनाई और होमबलि और मेलबलि चढ़ाए।
नहीं􏰇 मैं इसका दाम अवश्य दूँगा।
कृपया सब कुछ ले लो 􏰈􏰈 होमबलि के लिए बैल􏰇 दाँवने के हथियार और
बैलों के जुए ईंधन का काम देंगे।
मैं मेरे प्रभु परमेश्वर को सेंतमेंत के होमबलि नहीं चढ़ाऊँगा।
  36
􏰆􏰆 शमूएल 􏰅􏰄􏰃􏰂􏰁􏰈􏰅􏰀
प्रभु ने देश के निमित्त प्रार्थना सुनी 􏰈 और महामारी दूर हो गई।





















































































   36   37   38   39   40