Page 11 - HINDI_SB10_Joshua
P. 11
अपने परमेश्वर यहोवा के वचन सुनो
सुनो पृथ्वी भर के प्रभु की वाचा का सन्दूक तुम्हारे आगे आगे यरदन में जानेपरहै
इस से तुम जान लोगे कि परमेश्वर तुम्हारे मध्य में है और वह तुम्हारे सामने से निसन्देह कनानियों को निकाल देगा
अब हर एक गोत्र में से बारह पुरुषों को चुन लो
जिस समय प्रभु यहोवा की वाचा का सन्दूक उठाने वाले याजकों के पाँव यरदन के जल में पड़ेंगे उस समय यरदन का ऊपर से बहता हुआ जल थम जाएगा
यहोशू
9
इस रीति से इस्राएली उस वायदे किए हुए देश की ओर आगे बढ़े जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्वर ने उनके पुरखा अब्राहम से की थी