Page 9 - HINDI_SB10_Joshua
P. 9
भेदियों ने अपने सेनापति के पास आकर उसे पूरी खबर दी
निसन्देह यहोवा ने वह सारा
देश हमारे हाथ में कर दिया है उसके सारे निवासी हमारे कारण घबरा रहे हैं
अगले दिन सवेरे यहोशू सब इस्राएलियों को साथ ले शित्तीम से यरदन के किनारे आया और वे पार उतरने से पहले वहीं टिक गए
यहोशू
7
जब तुम को वाचा का सन्दूक और उसे उठाए हुए लेवीय याजक देख पड़ें तब अपने स्थान से निकल करके उसके पीछे पीछे चलना
तब तुम देख पाओगे
कि किस मार्ग से चलना है क्योंकि अब तक तुम इस मार्ग पर होकर नहीं चले
पर तुम्हारे और सन्दूक के बीचहजारगजकाअंतरहो सन्दूक के पास ना जाना