Page 5 - HINDI_SB63_Revelation4
P. 5
जब मैंने उसे देखा तो
मैं बहुत चकित हुआ। तू चकित क्यों है? मैं तुझे उस
स्त्री का भेद और उस सात
सिर वाले पशु का भेद
समझाऊँगा [1] जिस पर वह
बैठी हुई है।
जिस पशु को तूने पहले देखा
था, वह था, अब नहीं है,
उसके बादवह अथाह कुण्ड
में से निकलेगा [2] और वह
नष्ट किया जाएगा।
पृथ्वी भर के रहनेवाले लोग
जिनके नाम जीवन की
पुस्तक में नहीं लिखे गए हैं,
जब वे उस पशु को देखेंगे तो
पूरी तरह चकित हो जाएँगे।
[1] पशु (मसीह-विरोधी) इस झूठी धार्मिक प्रणाली (वेश्या)
का पूरा समर्थन करेगा। इस समय सीमा में एक राजा और
एक राज्य दोनों का उल्लेख किया गया है, “पशु।”
[2] समय सीमा“जो पहले था, पर अब नहीं है, तथा आनेवाला
है,”इस तथ्य को प्रस्तुत करता है कि उसके “पुनरुत्थान” के
बाद मसीह-विरोधीअथाह कुण्ड से आनेवाली एक
शक्तिशाली दुष्टात्मा के कब्जे में हो जाएगा।
प्रकाशितवाक्य17:6-8 3 3
प्रकाशितवाक्य17:6-8