Page 24 - HINDI_SB48_Christ8
P. 24

बैतनिय्याह के बाहर
         यीशु की मुलाकात मार्था से हुई।
                                                   प्रभु  यदि केवल
                                                  चार दिन पहले आप
                                                    यहाँ होते
                                                              तो लाजर अभी
                                                              भी जिंदा होता





                                                      तुम्हारा भाई फिर से
                                                       जीवित हो जाएगा।
                                                           हाँ  वह तो दुनिया के अंत में
                                                           पुनरुत्थान पर जीवन होगा

                मार्था
              मैं ही पुनरुत्थान हूँ।

              मैं ही जीवन हूं।
           जो भी मुझ पर विश्वास करता है
            वह मृत्यु में भी जीवित हो जाता है।

                                                क्या तुम मुझ
                                                पर विश्वास   हाँ प्रभु।
                                                करती हो       मुझे पता है कि तुम
                                                              मसीह हो । परमेश्वर
                                                               के पुत्र  जो दुनिया
                                                                 में आया



                                        मरियम
                                        को लाओ।
       उनके घर पर
             मरियम  मैंने यीशु            वह तुम्हारे
               को देखा है।              लिए पूछ रहा है।


                                                          यीशु  उन्होंने
                                                          बहुत देर कर
                                                           दिया है
                                    सिर्फ आ।

             थोड़े ही देर के बाद
                                  यीशु
                                   मेरे प्रभु








                      अगर केवल   वह मर चुका है
                     तुम यहाँ होते    चला गया
                               और वह नहीं मरता



                                                                                   मरियम  उठो।







     22 22                                 युहन्ना
                                           युहन्ना
   19   20   21   22   23   24   25   26   27   28   29