Page 7 - HINDI_SB50_Christ10
P. 7

क्या तुम इस   जो बातें
                                                                 आदमी पर विश्वास   वह कह   हाँ     मैं कभी भी
                                                                   कर सकते हो    रहा है     ऐसे व्यक्ति से
                                                                   निकुदेमुस         नहीं मिला














         तीन साल पहले। फसह का पर्व।
                                                               इसका क्या
                                सुनो जब मैं कहता हूँ
                             यदि कोई नये सिरे से न            मतलब है   यह तो
                                                               असंभव है
                             जन्मे तो परमेश्वर का
                            राज्य नहीं देख सकता
                                                              शरीर से शरीर का
                                                               जन्म होता है

                                                             परन्तु आत्मा से
                                                             आत्मा का जन्म
                                                               होता है





         पर कैसे                                            परमेश्वर ने जगत
                    तू इस्राएल के                            से ऐसा प्रेम रखा
                  लोगों को सिखाता है                      कि उसने अपना एकलौता
                   लेकिन इन बातों को                         पुत्र दे दिया
                  स्वयं नहीं समझता
                                                            जो उस पर विश्वास
                                                           करे वह नाश न हो परन्तु
                                                            अनन्त जीवन पाए


                                                            ज्योति जगत
                                                             में आई
                                                            परन्तु मनुष्यों ने
                                                          अन्धकार को प्रिय जाना
                                         जैसे मूसा ने जंगल  ज्योति से भयभीत हुए
                                        में साँप को ऊँचे पर चढ़ाया    क्योंकि यह उनकी
                                       जिसने लोगों को चंगाई दी      बुराई को प्रकट
                                                             करती है
                                             पुत्र को भी ऊँचे
                                          पर चढ़ाया जाएगा
                                         जो अनन्त जीवन देगा।



                                                                 जो सत्य पर चलते
                                                                 हैं वह ज्योति के पास
                                                                   आते हैं



                                   ऐसा मैंने कभी
                                   न सुना था







                                            यूहन्ना                                         5 5
                                            यूहन्ना
   2   3   4   5   6   7   8   9   10   11   12