Page 3 - HINDI_SB24_Gods-Kings
P. 3

परमेश्‍वर ने अपने इस्राएल के लोगों की अगवाई
       करने के लिए एक युवा चरवाहे लड़के दाऊद को चुना।


















                         परमेश्वर ने दाऊद
                         को आशीर्वाद दिया
                         और इस्राएल के
                          राज्य का बहुत
                          विस्तार किया।



















        राजा दाऊद के बेटे  सुलैमान ने दाऊद के बाद शासन
         किया। सुलैमान की विदेशी पत्नियाँ उसका दिल
               यहोवा से दूर करने लगीं।

       परमेश्वर ने सुलैमान और उसके वंश से राज्य को बाटना शुरू किया।
            लेकिन परमेश्वर ने दाऊद की वजह से उस गोत्र को
           छोड़ा   जिसमें से वादा किया गया था कि मसीहा आएगा।

                                                   सुलैमान की मृत्यु के बाद इस्राएल का राज्य इस्राएल
                                                  और यहूदा में बट गया। और इसके बाद यह कभी भी अपनी
                                                         शक्ति और उचाई नहीं पा सका।























                                                       निम्नलिखित पृष्ठ में इस्राएल के आत्मिक और भौतिक पतन की कहानी है।
                                                राजाओं
                                                 राजाओं                                     1 1
   1   2   3   4   5   6   7   8