Page 34 - HINDI_SB27_The-Fall
P. 34

जब यारोबाम II इस्राएल का राजा था,     उसने जकर्याह के दिनों में परमेश्वर की सेवा की
       अजर्याह (जिसे उज्‍जियाह भी बुलाया गया),    जकर्याह ने उसे परमेश्वर के भय में निर्देश दिया।
        अमस्याह का पुत्र, यहूदा का राजा बना।
                                                                 जब तक वह
                                                               परमेश्वर को खोजता
                                                              रहा  उसने उसे सफलता
                                                                  प्रदान की।

















             जब वह राजा बना, तो उसने अपने पिता की तरह
              वह किया जो परमेश्वर की दृष्‍टि में ठीक था।























                                                    उज्‍जियाह के पास एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित सेना थी और उन्होंने
                                                    उपकरणों का आविष्कार किया ताकि सैनिक तीर चला सकें और दीवारों से
                                                                बड़े पत्थरों को उड़ा सकें।

           लेकिन उज्‍जियाह के शक्तिशाली होने         अजर्याह और अस्सी अन्य साहसी
         के बाद उसका घमंड उसके पतन का कारण बना।       याजक ने उसका सामना किया।
                                                          उज्‍जियाह, क्या प्रभु के
                                                           लिये धूप जलाना तेरा
                                                             काम नहीं?

















                 उसने विश्‍वासघात किया और वह धूप की वेदी
                 पर धूप जलाने को प्रभु के मन्दिर में घुस गया।
     32 32                                      इतिहास
                                              इतिहास
   29   30   31   32   33   34   35   36   37   38   39