Page 50 - HINDI_SB27_The-Fall
P. 50

राजा ने सभी बड़े और छोटे लोगों को एक साथ इकट्ठा किया।
            और वहाँ उसने उन सभी वाचाओं के व्यवस्था को पढ़ा
                 जिन्हें परमेश्वर ने मूसा को दिया था।


















             मैं   और तेरे सभी लोग
             तेरे दास मूसा के द्वारा
             बोले गए तेरे वचनों का   हमारे सामने कोई  हम तेरा आशीष
                                         चाहते हैं   तेरा
                पालन करेंगे।   मूर्ति नहीं होगी।   अभिशाप नहीं।



           उसने प्रभु के भवन से स्थापित की गई
             सभी मूर्तियों को जला दिया।










                              उसने ज्योतिषियों को
                              देश से निकाल दिया।

                                         तोपेत    की घाटी में एक स्थान था जहाँ लोग अपने बच्चों को बलि देते थे
                                             उसको उसने नष्ट कर डाला। उसने ऊँचे स्थानों को तोड़ दिया।











                                                                            नोट   तोपेत का अर्थ है  ढोल । उन्होंने
                                                                         इसे ढोल की घाटी कहा क्योंकि याजक यहाँ
                                                                           पर ढोल को पीटते हैं ताकि बच्चो को
                                                                          बलि देते समय उनके रोने की आवाज़
                                                                             को दबाया जा सके।












          उसने पुरुषगामियों के कोठों जहाँ स्त्रियाँ
       अशेरा के लिये परदे बुना करती थीं उनको गिरवा दिया।
     48 48                                           राजा
                                                    राजा
   45   46   47   48   49   50   51   52   53   54   55