Page 12 - HINDI_SB31_Daniel4
P. 12

कुस्रू के शासनकाल के तीसरे वर्ष में     हिद्देकेल नदी के तट पर  मैंने देखा कि एक व्यक्ति सन के कपड़े पहने खड़ा था  जिसकी कमर के चारों
      दानिय्येल ने महाक्लेश के विषय में एक और दर्शन देखा।  ओर सोने का कमरबन्द था। उसका चेहरा चकाचौंध कर देनेवाली बिजली की तरह चमकता था।
                                                         ़
                                                  उसकी आवाज लोगों की विशाल भीड़ की दहाड़ की तरह थी।
           मैं बिना दाखरस और मांस के  तीन
          सप्ताह तक शोक में था  और मैं न तो
         नहाया और न ही बालों का मुंडन किया।































                                                                                      यीशु मसीह
                                                                                 एक पूर्व अवतरित
                                                                                   उपस्थिति।
                    मैंने अकेले ही उस महान दर्शन को देखा
              लेकिन मेरे साथ के लोग भय के कारण घबरा गए और छिप गए।
                                                                          फिर उसने मुझसे बात की
                                     मेरा बल मुझमें से                     और मैं एक गहरी नींद
                                   जाता रहा  और मैं क्षीण                   में पड़ा रहा।
                                    और कमजोर हो गया।
                                                                                  अहहननन













                                लेकिन एक हाथ ने मुझे
                               उठा लिया  अभी भी मेरे
                              हाँथ और घुटने काँप रहे थे।


                                                                            दानिय्येल  तू जो
                                                                          अति प्रिय है  ध्यान से
                                                                          उन वचनों को समझ ले
                                                                           जो मैं बोलने वाला हूँ।










     10 10                               दानिय्येल
                                         दानिय्येल
   7   8   9   10   11   12   13   14   15   16   17