Page 28 - To Sir With Love
P. 28

बोल उठी है मेरी आज ख़ामोशी-----                          नज़र नज़र में है रश्के चमन रमनी साहब,
                                                                                                                                   मुबारक़ “रमनी” साहब तुम्हें सुबकदोशी।(Retirement)        रहे चमकते सितारों सी ज़िन्दगी तेरी,
                                                                                                                                                                                            ले तेरे पैरों के बोसे ‘गगन’ रमनी साहब!
                                                                                                                                   हमारे इर्द गिर्द लाखों इंसानों की भीड़ रहती है, मग़र
                                                                                                                                   उनमें  से  चन्द  लोग  ही  इंक़सारी,रवादारी,ख़ुलूस  वो
                                                                                                                                   मोहब्बत,हमदर्दी  और  हुस्ने  किरदार  की  वजह  से                               -  Mohammed Siddiqui,
                                                                                                                                   इज़्ज़त वो एहतेराम की नज़र से देखे जाते हैं। उन्हीं में से                       Energy – Thane
                                                                                                                                   एक जनाब रमनी साहब हैं, जो हमारे रेकेम आर पी जी में
                                                                                                                                   माहे जून 1989 में एक ऑफीसर के ओहदे पर फ़ाइज़ हुए।
                                                                                                                                   दौराने सर्विस आपने बड़ी लगन, ईमानदारी और मेहनत
                                                                                                                                   से अपने फ़राएज़ अंजाम दिये। आपने बड़ी जद्दोजहद से        Your leadership has taken Raychem RPG
                                                                                                                                   कम्पनी को एक नई सिम्त/दिशा दिखाई।                        to new  heights in the last ten years. I
                                                                                                                                                                                            have worked  closely  with for the past
                                                                                                                                   आपकी क़ाबलियत को मद्देनज़र रखते हुए कम्पनी ने            fifteen years at RRL. Your understanding
                                                                                                                                   प्रेसिडेंट के ओहदे से सरफराज़ किया।                      of business,  vision  and risk  appetite are

                                                                                                                                                                                            few  things which we all appreciate  and
                                                                                                                                   इतने ऊंचे ओहदे पर होते हुए भी, आप वर्करों के साथ         benchmark.  I personally  have learnt a
                                                                                                                                   बड़े प्यार वो मोहब्बत से पेश आये। हमने आपकी आँखों        lot from you. You have been an amazing
                                                                                                                                   में कभी गुस्सा नहीं देखा, बल्के इंसानियत की तसवीर        mentor to me.
                                                                                                                                   नज़र आई। एही वजह है के आपकी सख्सियत हरदिल
                                                                                                                                   अज़ीज़ बन गई। फ्लॉवर दिखने में कितना भी खूबसूरत          I wish you all the best as you move out
                                                                                                                                   क्यों न हो, तारीफ़ तो वह फ्लॉवर की खुशबू की वजह          of RRL.  I’m sure with your  abilities  and
                                                                                                                                   से ही होती है। उसी तरह इंसान ओहदे में कितना बड़ा         capacity to contribute to the Industry,
                                                                                                                                   क्यों न हो, तारीफ उसके सिफ़त और क़िरदार की वजह           you’ll have a fantastic second innings.
                                                                                                                                   से  होती  है।  रमनी  साहब  जैसे  रौशन  खेयाल  इंसान  की
                                                                                                                                   जितनी भी तारीफ की जाये कम है। रेकेम आर पी जी
                                                                                                                                   में 31इयर्स की बेदाग़ ख़िदमत अंजाम देकर आप अपने                                -  Mallikarjuna Eli, EBU
                                                                                                                                   ओहदे से सुबकदोश(Retair) हो रहे हैं। आपकी जुदाई से                                – Vasai
                                                                                                                                   हमें अफ़सोस भी है और खुशी भी। अफ़सोस इस बात का
                                                                                                                                   है कि आप हमसे जुदा हो रहे हैं, और ख़ुशी इस बात की है
                                                                                                                                   कि अपने वर्करों के दिलों में घर बना कर अब अपने घर        You are a great Leader and with your hard
                                                                                                                                   में अपने फेमिली के साथ सुकून की ज़िंदगी गुज़ारने वाले    work, you took us to the top. I salute you!
                                                                                                                                   हैं। हमारी दुआ है कि “रब” आपकी आने वाली ज़िन्दगी         I will always be grateful to you for being
                                                                                                                                   में खैर वो बरकत, ख़ुश हाली, तंदरुस्ती और  उम्र दराज़ी    a great role model and an inspiration to
                                                                                                                                   बिलखैर अता करे।                                          all of us.
                                                                                                                                                   “आमीन”


                                                                                                                                   कली का हुस्न,गुलों की फबन रमनी साहब,                                           -  Manoj Dengane,
                                                                                                                                                                                                                    Finance – Vasai







       28                                                                                                                                                        His memory stunts them all and his smile kills them!                         29
   23   24   25   26   27   28   29   30   31