Page 3 - HINDU_SB25_Elijah
P. 3
जब अहाब सामरिया में खुद को स्थापित कर रहा था
एक दूसरा मनुष्य हीएल ने परमेश्वर की आज्ञा का
उल्लंघन करते हुए शहर को फिर से बनवाया
और मजबूत करवाया।
ईसा पूर्व में यहोशू ने यरीहो को परमेश्वर की
आज्ञा अनुसार जीत लिया उसने इन शब्दों को बोला
जो यरीहो को दुबारा
बनाना चाहे उसके ऊपर
परमेश्वर का श्राप आये
नींव डालना उसके प्रथम पुत्र
की मृत्यु का कारण होगा।
फाटक खड़े करने पर
उसका छोटा पुत्र मारा
जाएगा।
और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।
यह देखा गया है कि जब नींव डाली गई तब उसके परिवार की आशा
उसका जेठा पुत्र परमेश्वर के हाथ और न्याय के द्वारा मारा गया
और उसके सभी बच्चें एक एक करके मर गए।
जब दरवाजों के लटकाने का समय आया उसका छोटा
और अंतिम बेटा मर गया। अपने नाम को सुरक्षित रखने
के बजाय उसका पूरा परिवार मिट गया।
यहोशू
राजा
राजा यहोशू 3 3