Page 19 - HINDI_SB29_Daniel2
        P. 19
     हे राजा
                      तू है वह पेड़
                                                                     तू महान और शक्तिशाली
                                                                      हो गया है  तेरी महानता
                                                                    बढ़कर आकाश तक पहुँच गयी है
                                                                      और तेरा राज्य पृथ्वी की
                                                                       हर जगह फ़ैल गया है।
                    परमप्रधान परमेश्वर ने
                   यह आदेश मेरे स्वामी राजा
                      के विरुद्ध निकाला है
                                                               सात वर्ष तुझ पर बीतेंगे
                                                               और जब तू समझ जाएगा
                                                              कि परमप्रधान परमेश्वर ही
                                                               सारे मनुष्यों के राज्यों पर
                            तू लोगों के बीच से निकाला जाएगा    राज्य करता है और जिसे
                            और तू जंगली जानवरों के साथ रहेगा   चाहता है  उसको दे देता है।
                             जानवर की तरह घास खाएगा और
                             आसमान की ओस से भीगा करेगा।
                                                                उस तने को जड़ों सहित छोड़ने
                                                                का अर्थ है कि तू फिर से राज्य
                                                                करने पाएगा जब तू स्वर्गीय
                                                                  शासन को जान जाएगा।
                                                                    हे राजा  मेरी सलाह स्वीकार कर
                                                                   भलाई करने के द्वारा पाप करना छोड़ दे
                                                                  और दीनों पर दया करने के द्वारा दुष्टता
                                                                   को दूर कर। तो हो सकता है कि तेरी
                                                                       सम्पन्नता बनी रहे।
                                               दानिय्येल                                   17 17
                                               दानिय्येल
     	
