Page 20 - HINDI_SB30_Daniel3
P. 20
राजा के प्रति उसकी
मैंने जिन सूबेदारों कोई झूठ नहीं निष्ठा अत्यधिक केवल
से बात की है उनमें से एक कोई भ्रष्टाचार नहीं उसके परमेश्वर के
को भी दानिय्येल में राजा के नियमों के साथ प्रति निष्ठा के कारण से है।
थोड़ा सा भी दोष कोई ढिलाई नहीं। मैंने दो जनों को उसके
नहीं मिला। पास अत्यधिक मात्रा में
धन रिश्वत के रूप में देने का उसके परमेश्वर के
प्रयास किया परन्तु उसने प्रति उसकी वफादारी
उनकी बात को कान तक उसे दोषरहित बनाती है।
नहीं लगाया।
सही। हम उसे कभी
भी राजा के प्रति निष्ठा
की कमी का बहाना करके
भी उसे कभी नहीं फंसा
पाएँगे। पर
लेकिन यदि हम उसके
परमेश्वर की आराधना
को भ्रष्टाचार में बदल दें
तो क्या होगा
तुम जो भी योजना
बना रहे हो तुम्हें
जल्दी से करने की
जरूरत है।
मेरे पीछे आओ।
तुम्हारे पास
क्या खबर है
ऐसी खबर है
जिसके लिए तुम मुझे
अच्छे दाम दोगे।
मैंने अपने कानों से सुना है
आज रात कि राजा ने दानिय्येल
को मुख्य प्रबंधक और सब पर
शासन करनेवाला बनाने की योजना
बनाई है जिसमें तुम
भी शामिल हो।
दानिय्येल
18 18 दानिय्येल