Page 22 - HINDI_SB30_Daniel3
P. 22

तूने मुझे और मेरे
                                                                     हाथ के कामों को
                                                                     स्थिर किया है।

                                                                         मैं स्वर्ग और पृथ्वी के
                                                                        स्वामी की गवाही देता हूँ
                                                                        जो समस्त मनुष्य जाति का
                                                                           सृजनहार है।

                                                                          प्रभु का नाम धन्य रहे।
















             तुमने उसे  जवाब उतना ही
              वहाँ देखा   साफ सुथरा है जितना
                     तुम्हारे चेहर पर नाक।
                           े
                                                     ऐसा है क्या
                                                     हमें भी समझा
                                                       फिर
                                                                    प्रधानों  हमें बताओ
                                                                    वह महान विचार क्या
                                                                    है जो तुम्हारे पास है


                                                                       हम कैसे ऐसे व्यक्ति  को
                                                                       भ्रष्ट कर सकते जो ऐसे
                                                                       परेमश्वर की सेवा करता
                                                                        है जो उसे  झूठ बोलने से
                                                                         मना करता है




                       दारा के लिए दानिय्येल
                        का मूल्य उसकी ईश्वर    दानिय्येल को उसके
                        भक्ति से आता है     परमेश्वर के प्रति और दारा
                                        के प्रति उसकी वफादारी के
                                       बीच चुनाव करवाना चाहिए।

                                            तब ही दारा दानिय्येल
                                            को देखेगा कि वह वास्तव
                                               में क्या है

                                               और तब और केवल
                                                तब ही एक बार और
                                                हमारा दिन होगा
















     20 20                                     दानिय्येल
                                               दानिय्येल
   17   18   19   20   21   22   23   24   25   26   27