Page 14 - HINDI_SB30_Daniel3
P. 14

हम तेरे लिए
                            दानिय्येल को ले           आह  हाँ।
                            आए हैं  महाराज
                                                     मशहूर यहूदी।




























                                                                              मेरे भेदिए लगातार
                                                                             मुझे बेबीलोन के राजाओं
                                                                              को तेरी सलाह की खबर
                                                                                भेजते रहे।

                                                                             नाबोनिदुस और बेलशस्सर
                                                                              ने तेरी बात को सुनना पसन्द
                                                                             नहीं किया  यह बहुत बुरा है।



                              लेकिन मैं अच्छे ढंग       तुझे वह
                             से करूँगा। मेरे लिए निष्ठा   बनाता है जिस पर मैं   उसे महल में लेकर
                             महत्वपूर्ण है और तू अपनी  भरोसा कर सकूँ।  आ और उसके लिए   इस शहर के कामकाज
                              निष्ठा पहले ही साबित              एक कमरा चुन।  के बारे में उसका ज्ञान
                                 कर चुका है।                                उसे मेरी प्रादेशिक समिति का
                                                                             एक महत्वपूर्ण हिस्सा
                                                                                 बना देगा।



















                  मेरे महाराज  मैंने
                पहले ही साफ़ साफ़ एक
                  सन्देश दे दिया है।
                 मैं अपने परमेश्वर के
                 प्रति निष्ठावान हूँ।

                                 तेरे परमेश्वर और
                               उसके नियम के प्रति तेरा
                                समर्पण  जो तुझे इतना
                                 मूल्यवान बनाते हैं
     12 12                               दानिय्येल
                                         दानिय्येल
   9   10   11   12   13   14   15   16   17   18   19