Page 15 - HINDI_SB30_Daniel3
P. 15

बेबीलोन की
                                           अधीनता मेरे सोचने की
                                           तुलना से कहीं ज्यादा
                                               सरल है।




















                                                    उसके सैनिकों ने हमारे लिए
                                                   रास्ता तैयार किया है। नाबोनिदुस
                                                   समस्याओं को सुलझाने से अधिक
                                                   शेरों का शिकार करने में ज्यादा
                                                        रूचि लेता था।
                                                      उसके बेटे बेलशस्सर को अपने
                                                     कर्मचारियों के प्रशासनिक मामलों
                                                    से ज्यादा उसे अपनी रखैलियों के लिए
                                                       शराब का प्रबंध करने में अधिक
                                                            रूचि थी।




                                        फिर भी

                                        हम एक विदेशी मूल हैं।
                                   सही तरीके से आदेश देने के लिए
                                   हम जीतना चाहते हैं कि वे अपने
                                      प्रमुखों से भी मिलें।
                                      मेरे अधीन रहनेवाले लोगों
                                       में निष्ठा होनी चाहिए
                                      जो बदले में उन लोगों को
                                      प्रेरित करेंगे जिन पर मैं
                                        शासन करता हूँ।

                                     कल सभी सूबेदारों और
                                     प्रबंधकों को इकट्ठा करो।
                                        मैं प्रशासन की अपनी
                                       नई योजनाओं का उद्घाटन
                                           करूँगा।






















                                                  दानिय्येल                                13 13
                                                  दानिय्येल
   10   11   12   13   14   15   16   17   18   19   20