Page 12 - HINDI_SB15_David1
P. 12

तूने क्या किया


         जब मैंने देखा क़ि लोग इधर उधर
          चले जा रहे हैं  और तू ठहराए हुए
           समय के भीतर नहीं आया
          और मैंने सोचा कि पलिश्ती
             इकट्ठे हो रहे हैं।









                    अब पलिश्ती मेरे विरुद्ध आ पड़ेंगे
                    और मैंने प्रभु की कृपा को नहीं ढूँढ़ा।




                                         अतः  मैंने अपनी इच्छा न
                                         होते भी होमबली  चढ़ाया।

















                                  तूने मूर्खता का
                                  काम किया है।

                             तूने अपने परमेश्वर यहोवा
                            की आज्ञा को नहीं माना जो तेरे
                            प्रभु परमेश्वर ने तुझे दिया।
                            यदि तूने किया होता  तो यहोवा
                            तेरा राज्य इस्राएलियों के ऊपर
                               सदा स्थिर रखता।


                            परन्तु अब तेरा
                           राज्य बना न रहेगा।


                               यहोवा ने एक ऐसा
                              मनुष्य ढूँढ़ लिया है जो
                              उसके मन के अनुसार है
                              और उसे अपनी प्रजा पर
                               प्रधान ठहराया है
                              क्योंकि तूने यहोवा की
                              आज्ञा को नहीं माना है।












     10 10                               शमूएल
   7   8   9   10   11   12   13   14   15   16   17