Page 17 - HINDI_SB15_David1
P. 17

वह मधु सोने से
                    भी बेहतर दिखाई   हे मूर्ख
                      पड़ता है।    इसे मत छू।  राजा की आज्ञा का
                                              उल्लंघन करने पर
                                              तुम्हें अपने जीवन की
                                              कीमत चुकानी होगी।


















                             हाँ   मधु मुझे बल देने
                             के लिए है   हमारे बचे हुए
                            शत्रुओं को पार निकालने
                                के लिए।
















      युद्ध के बाद यह पाया गया कि योनातान ने अनजाने में कुछ मधु खा लिया। शाऊल
      अपने ही पुत्र को आज्ञा का उल्लंघन करने के लिए
      मारने के लिए तैयार हो गया परन्तु सिपाही
      और कर्मचारी बीच में आ गए।














                                           क्या योनातान को
                                          मारना चाहिए   जो                   जैसे यहोवा जीवित है
                                          इस्राएल में यह बड़ा               उसके सिर का एक बाल भी
                                           छुटकारा लाया है                  भूमि पर गिरने न पाएगा
                                             कभी नहीं                      क्योंकि उसने आज परमेश्वर
                                                                           की सहायता से यह किया है।





                                                                       और सिपाही राजा पर प्रबल
                                                                      हो गए उसके पुत्र को बचाने के लिए।

                                          शमूएल
                                                                                           15 15
   12   13   14   15   16   17   18   19   20   21   22