Page 26 - HINDI_SB50_Christ10
P. 26

वह इत्र बर्बाद
                   तुम उसे
                 ऐसा क्यों करने                                                कर रही है
                   दे रहे हो
                                                                              यह कम से कम एक
                                                                              साल की मजदूरी के
                                                                                लायक था
        क्या करें  यहूदा                                                      वह तुम्हें दे सकती
                                                                             थी और हम उसे बेच
                                                                                सकते थे







                                                                      हम उस पैसे से कई  मूर्ख स्त्री
                                                                      गरीब लोगों को खाना   खुद को मूर्ख
                                                                       खिला सकते थे   बना रही है



                                         तुम ये क्यों
                                         कह रहे हो
                                      उसे अकेला छोड़ दो।



















                                                                             तुम में से कोई
                                                                             नहीं समझता।
                                                                              वह मेरे शरीर को
                                                                               दफनाने के लिए
                                                                              तैयार कर रही थी।
                                                                               और जब भी और
                                                                              जहाँ भी मेरी कहानी
                                                                               बताई जाएगी
                                                                               तो उसकी भी।








                                       यह एक सुन्दर
                                         संकेत है।
                                      तुम देखो  गरीब
                                    तुम्हारे साथ हमेशा रहेंगे

                                     लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे
                                       साथ नहीं रहूँगा



     24 24                        मत्ती             मरकुस            यूहन्ना
                                  मत्ती          मरकुस         यूहन्ना
   21   22   23   24   25   26   27   28   29   30   31