Page 29 - HINDI_SB50_Christ10
P. 29

सिर्फ़ मेरे पैर
                                                       ही नहीं  पर मेरा
          तुम शीघ्र ही
          समझ जाओगे                                   सिर और हाथ भी     हालाँकि तुम
                   नहीं  प्रभु आप                                        सब नहीं।
                   मेरे पैर कभी नहीं
                     धोओगे                                               क्या तुम समझते
                                                                         हो कि मैं क्या कर
              अगर मैं ऐसा नहीं                                             रहा हूँ
              करता  तो तेरा मेरे
             साथ कोई संबंध नहीं           पहले से स्नान
                       फिर प्रभु         किए व्यक्ति को
                                        केवल अपने पैरों को
                                        साफ करने की जरुरत
                                           होती है।
                                            उसका  बाकी
                                           सब साफ है।
                                        तुम साफ हो।














                              तुम मुझे  रब्बी
                              और  प्रभु                               हालाँकि मैं तुम सभी के
                             कहते हो  हाँ मैं हूँ।                    बारे में नहीं बोल रहा हूँ।
                                    लेकिन अब तुम्हारे
                                    रब्बी  तुम्हारे प्रभु ने           क्योंकि पवित्रशास्त्र
                                    तुम्हारे पैर धोए हैं।              कहता है   जो मेरी रोटी में
                                                                      सहभागी होता है  वही मेरे
                                    कोई भी सेवक अपने                   विरुद्ध लात उठाएगा।
                                    स्वामी से बड़ा नहीं होता
                                    इसलिए मेरे दृष्टान्त का          तुम में से एक
                                  पालन करो और आशीषित               जो इस मेज पर बैठा
                                      हो जाओ।                       है  मुझे धोखा देगा ।













                             हाय उस पर  यदि उस मनुष्य
                             का जन्म ही न हुआ होता
                             तो उसके लिये भला होता।





                              कौन
                                                                   मैं नहीं
                                                                        क्या
                                                                        मैं हूँ









                             मत्ती              मरकुस              लूका              यूहन्ना            27 27
                             मत्ती           मरकुस           लूका           यूहन्ना
   24   25   26   27   28   29   30   31   32