Page 25 - HINDI_SB16_David2
P. 25
दाऊद वहाँ से चला और बचकर अदुल्लाम की गुफा में पहुँच गया
जो उसके नगर बैतलहम से लगभग बारह मील की दूरी पर
था। उसका घराना उससे मिलने आया।
परन्तु जल्द ही जितने संकट में पड़े थे
और जितने ऋणी थे और जितने उदास थे
दाऊद के पास इकट्ठे हुए। और जल्द ही
उसके पास युद्ध के लिए चार सौ पुरुष
तैयार हो गए। दाऊद को उसकी परदादी रुत की ओर से मोआबी विरासत थी अतः
वह मोआब के राजा के पास गया और अपने माता पिता
के लिए सुरक्षा माँगी।
जैसे भविष्यवक्ता शमूएल ने शाऊल की सहायता की और
उसको सलाह दी वैसे ही परमेश्वर ने भविष्यवक्ता गाद
को दाऊद को सलाह देने के लिए उसके पास भेजा।
इस गढ़ में मत रह।
यहूदा के देश को चला जा।
मैं जाऊँगा और हेरेत के
जगल में छिप जाऊँगा।
ं
शमूएल
23 23