Page 23 - HINDI_SB16_David2
P. 23

दाऊद शाऊल से भागकर याजकों के नगर
       नोब को चला गया  जहाँ वह याजक अबीमेलेक से मिला।             तू अकेला क्यों है
                                                                   तेरे साथ कोई
                                                                   क्यों नहीं है














                                                                      राजा ने मुझे एक विशेष
                                                                     काम दिया है परन्तु नहीं
                                                                    चाहता कि कोई इसके बारे में
                                                                    जाने। मेरे जवान मुझसे मिलेंगे।

                                                                               परन्तु दाऊद के झूठ
                                                                              का परिणाम दुखद होगा।



                              मेरे जवानों के
                              खाने के लिए तेरे        जवानों के शरीर
                              हाथ में क्या है?       शुद्ध हैं  भले ही वह
                                                     काम जिसमें वे शामिल
                                                      हैं शुद्ध नहीं है।













                                                                 क्या तुम्हारे पास यहाँ
                मेरे पास साधारण रोटी                            कोई भाला या तलवार है
               तो नहीं है  केवल पवित्र रोटी                      मैं कुछ भी नहीं लाया
                है    इतना हो कि वे जवान                         क्योंकि मैं राजा के काम
               रीति अनुसार अपने आप को                              की जल्दी में था।
                   शुद्ध रखें।

                     केवल गोलियत की
                    तलवार है जिसे तूने एला
                     की तराई में मारा था।















             वही मुझे दे
             इसके समान
              कोई नहीं।




                                               शमूएल
                                                                                           21 21
   18   19   20   21   22   23   24   25   26   27   28