Page 11 - HINDI_SB09_Wilderness
P. 11

कोरह और करीब     अगुवे मूसा के विरुद्ध खड़े हुए।














                                     मूसा  तुम सोचते हो की केवल तुम ही
                                  परमेश्वर के करीब हो । हम भी पवित्र हैं जितना
                                  की तुम पवित्र हो। वास्तव में  पूरी प्रजा पवित्र
                                   है। हमें तुम्हारी और हारून की ज़रुरत नहीं हैं की
                                  हमें बताओ की क्या करना है और अपने आपको
                                       हमारे ऊपर न्यायी बनाओ।

                         हाँ  मैं रेगिस्तान में                       यह सब मूसा
                        इतना भटकते थक गया                           की गलती है। उसके
                         हूँ और परमेश्वर हमें                       मापदंड काफी ऊँचें हैं।
                        छोटी बातों के लिए भी
                          मार डालतें हैं।





                              मूसा मंदिर पर गया और परमेश्वर
                               से पुछा की उसे क्या करना है।




















           परमेश्वर कहता है     लेवियों  तुम अपने ऊपर बहुत
          ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेते हो  तुम चाहते हो की वें पुरुष भी
           याजक बनें जबकि परमेश्वर उन्हें याजक नियुक्त
                   नहीं किया हो ।      यहोवा हम सबके बीच
                                      में न्याय करेगा और हम जान
                                        जायेंगे की परमेश्वर का
                                      याजक कौन हैं  कौन पवित्र
                                         है और कौन नहीं ।
                                                 कल सुबह मंदिर में आओ।
                                                  अपने धूपदान में धूप
                                                    लेकर आओ।















                                                                                            9 9
                                               गिनती
   6   7   8   9   10   11   12   13   14   15   16