Page 9 - HINDI_SB09_Wilderness
P. 9

इसीलिए उनसे कहो
           मेरे जीवन की शपथ   यहोवा                                         तुम में से कोई भी वायदे के
            की यह वाणी है  जो बातें                                          देश में प्रवेश नहीं करेगा
           तुम ने मेरे सुनते कहीं हैं मैं                                   सिवाय कालेब और यहोशू के।
            उसी के अनुसार तुमसे
             व्यवहार करूँगा

           जंगल में तुम्हारे शव गिरेंगे
           तुम में से हर कोई बीस वर्ष
           या उस के ऊपर जिन्होंने मेरे
             विरुद्ध कुड़कुड़या ।











                                                             तुम्हारे बच्चे जिनके विषय तुम ने कहा
                                                             था की लूट लिए जायेंगे     उनको मैं उस देश
                                                            में ले जाऊंगा ताकि वे उसका आनंद ले जिसको
                                                                  तुमने तुच्छ जाना।

                               तुम्हारे सव जंगल में गिरेंगे और तुम्हारे बच्चे यहाँ पर
                             चालीस वर्ष तक चरवाहे होंगे   एक वर्ष प्रत्येक उस चालीस
                                  दिन के जिसमे तुमने इस देश का भेद लिया ।













                                 तुम अपने पापों के कारन
                                   भुगतोगे और यह जान
                                 लोगे की मेरा विरोध क्या है।







                                                                        मैं  यहोवा  ने यह कहा है और
                                                                        मैं यकीनन इस दुष्ट प्रजा से यह
                                                                               ं
                                                                        करूँगा   वे इस जगल में अपने अंत
                                                                      को देखेंगे   यहाँ ही उनकी मृत्यु होगी ।





















                                                                                            7 7
                                             गिनती
   4   5   6   7   8   9   10   11   12   13   14