Page 14 - HINDI_SB09_Wilderness
P. 14

उनके ताम्बे के धूपदान
                                                 ले लो और उससे वेदी के
                                                  लिए ढ़क्कन बनाओ।

                                                           जब तुम उस ताम्बे के ढक्कन
                                                            को देखोगे तो इस दिन को याद
                                                           करोगे  जब लोगों ने परमेश्वर
                                                           के आज्ञाओं की अवहेलना की
                                                          और अपने आपको याजक बनाने
                                                             का प्रयास किया।












       अगले दिन  इस्राएली की सारे समाज                                  लेकिन यहोवा की महिमा फिर से प्रकट हुई ।
         मूसा के विरुद्ध कुड़कुड़ाने लगे ।


                                                                               इस सभा के बीच से
                                                                               दूर हो जाओ  ताकि मैं
                                                                               उनको क्षणभर में
                           आपने                                                  नष्ट कर दूँ ।
                          यहोवा के
                         लोगों को मार
                            डाला
















       लेकिन मूसा ने हारून को निर्देश दिए।        हारून ने धूप चढ़ाया और उनके लिए प्रायश्चित किया।
                                                   वह जीवित और मृत के बीच में मध्यस्थता किया और
                                                             मरी रुक गयी।
       अपने धूपदान को लो और
       वेदी से आग लो और लोगों के
        लिए प्रायश्चित करो।














                                                 लेकिन कोरह और उनके अनुयायियों के
                                                 अलावा मरी से         लोग मारे गए।
     12 12
                                          गिनती
   9   10   11   12   13   14   15   16   17   18   19