Page 54 - CHETNA January 2019 - March 2019FINAL_Neat FLIP
P. 54

बाइबल




                                   इसमें क्या है?





                                     नहेम्याह


             पुराने तनयम की सोलहवीिं पुस्तक नहेम्याह को देखा जाए तो तीन मुख्य
        भार्ों में बाँट सकते हैं.
             १. यहदा का राज्यपाल:
                 ू
             नहेम्याह को जब इस्रायशलयों को िारस के  राजा क ु स्रू ने वापस उनके  देश
        जाने की इजाजत दे दी थी तब नहेम्याह को उसने यहदा का राज्यपाल बनाया
                                                     ू
        था. उसी समय नहेम्याह ने अपने नेतृत्व में यरशलेम की शहरपनाह का पुन:
        तनमाचि कराया था. इसके  अलावा नहेम्याह इस्रायल देश में बहत से सामाजजक
                                                            ु
        और धाशमचक सुधारों पर भी काम ककया था.
             २. एज्रा नबी के  द्वारा परमेश्वर की व्यवस्था को बताना:
             दूसरे मुख्य भार् में एज्रा के  द्वारा परमेश्वर की व्यवस्था को इस्रायशलयों
        को पढ़ कर सुनाने का विचन शमलता है. इसके  साथ ही लोर्ों के  द्वारा अपने
        पापों के  अिंर्ीकार का भी वववरि हमें पढ़ने को शमलता है.

             ३. तीसरे भार् में नहेम्याह का एक राज्यपाल के  रप में बहत से कायों का
                                                             ु
        विचन भी शमलता है.
             नहेम्याह  की  पुस्तक  की  ववशेषता  में  उसका  परमेश्वर  पर  अट ू ट  ववश्वास
        और  तनरिंतर  अपनी  कहठनाइयों  में  ही  नहीिं  बजज़क  हरेक  समय  प्राथचना  में  लर्े
        रहना है. इसकी रप रेखा को तनम्नशलणखत तरीके  से देखा जा सकता है;
             १. नहेम्याह की बाबुल से यरशलेम कक वापसी- १:१-२:२०
             २. शहरपनाह का किर से बनाया जाना- ३:१-७:७३
             ३. व्यवस्था और वाचा का न्वीनीकरि- ८:१-१०:३९
             ४. अन्य कायच- ११:१-१३:३१

                               54 |   चेतना जनवरी  2019 - माचच 2019
   49   50   51   52   53   54   55   56   57   58   59