Page 17 - HINDI_SB63_Revelation4
P. 17
“उन दोनों को जीवित ही आग की झील में
फेंक दिया गया, जो गंधक से जलती रहती है।”
“परन्तु उस पशु को, और उसके संग वह झूठा
भविष्यद्वक्ता भी बंदी बना लिया गया, जिसने
उसकी ओर से चमत्कारी चिन्ह दिखाए थे। उसने
उन लोगों को भरमायाजिन्होंने उस पशु की छाप
को स्वीकार किया था, और जो इन चिन्हों के
साथ-साथ उसकी मूर्ति की पूजा करते थे।”
[1] क्लेश काल के अंत को
चिह्नित करते हुए,दुनिया
में मसीह-विरोधी और शेष
पापियों की सेनाओं को
मार दिया जाता है।
“और बाकी सब उस तलवार से जो उस श्वेत
घोड़े पर बैठने वाले केमुँह से निकलता है, घात
किए जाएँगे,और सब पक्षी उनके मांस को खाकर
बहुत तृप्त हो गए।”[1]
प्रकाशितवाक्य 15 15
प्रकाशितवाक्य 19:20-21 19:20-21