Page 22 - HINDI_SB63_Revelation4
P. 22

“और जब हजार वर्ष पूरे हो जाएँगे, तब शैतान को
                                                      उसकी कैद से छोड़ दिया जाएगा।”






















                                                                                                                                               “वह गोग और मागोग को, अर्थात् पृथ्वी की चारों दिशाओं
                                                                                                                                               की जातियों को भरमाने के लिए निकलेगा, और उन्हें युद्ध
                                                                                                                                              के लिए इकट्ठा करेगा।[1] वे समुद्र के किनारे की बालू के
                                                                                                                                                         समान असंख्य होंगे।”




        “और जब वे पृथ्वी के चौड़े मैदान में फैल गए, और परमेश्वर की प्रजा और
               प्रिय नगर को घेर लिया, तब मैं ने उनको देखा।” [2]











                                                                                                                                                         “परन्तु आक्रमण करने वाली सेनाओं पर स्वर्ग से
                                                                                                                                                            आग उतरी और उन्हें भस्म कर दिया।”






















       [1] गोग और मागोग इन विद्रोहियों और उनके नेताओं को दिए
        गए नाम हैं, क्योंकि वे मसीह और उसके नेतृत्व के विरोध में
        प्रदर्शन करते हैं। मागोग नूह का पोता था (उत्प० 10:2) जो
        एक प्रारंभिक राज्य का संस्थापक था। गोग संभवतः  इस
       विद्रोही नेता का नाम है जो मागोग के नाम से जानी जाने वाली
                                                                                                                                                                  “जिस ने उन्हें धोखा दिया था, उस
                 इस सेना का नेतृत्व करता है।                                                                                                                      शैतान को आग और गंधक की उस
                                                                                                                                                                 झील में डाल दिया गया जहाँ वह पशु
      [2] यरूशलेम शहर वह राजधानी होगी जहाँ सहस्राब्दी के दौरान मसीह राज्य करेगा।                                                                                 और झूठा भविष्यद्वक्ता डाले गए,
                                                                                                                                                                  और वे रात-दिन तड़पते रहेंगे।”[3]
        [3] शैतान और पतित स्वर्गदूतों का स्थायी ठिकाना
        असहनीय, अनंत पीड़ा होगी - साथ ही साथ सभी बिना                                                                                                                      प्रकाशितवाक्य 20:7-10
                                                                                                                                                                           प्रकाशितवाक्य 20:7-10
           उद्धार पाए हुए पुरुष और स्त्रियोंका भी।
     20 20
   17   18   19   20   21   22   23   24   25   26   27