Page 21 - HINDI_SB63_Revelation4
P. 21

“मैंनेसिंहासनोंकोदेखाजिनपरवेपुरुष
 बैठेथेजिन्हेंन्यायकरनेकाअधिकारदियागयाथा।”
 “और मैंने उनकीआत्माओं को भी देखा, जिनके सिर यीशु के
 विषय में उसकी गवाही देने और परमेश्वर के वचन के कारण
 काट दिए गए थे।”
 “उन्होंने उस पशु या उसकी मूरत की उपासना नहीं की थी,
 और न अपने माथे और हाथों पर उसका चिन्ह लगवाया था।”




































 “वे जीवित होंगे और मसीह के साथ एक हजार
 वर्ष तक राज्य करते रहेंगे।”





















                                                    “बाकी मरे हुए तब तक जीवित नहीं हुए जब तक कि
                                                   हज़ार वर्ष पूरे न हो गए। यह पहला पुनरुत्थान है।”[1]


                                                       “धन्य और पवित्र वे हैं जो पहले पुनरुत्थान में भाग
                                                        लेंगे। [2]दूसरी मृत्यु का उन पर कोई अधिकार नहीं,
 [1]कलीसिया के युग से छुटकारा पाने वाले, पुराने नियम के पवित्र   वरन वे परमेश्वर और मसीह के याजक होंगे, और
 लोग, क्लेशों के शहीदों और क्लेश के बचे हुए विश्वासियों के पास   उसके साथ एक हजार वर्ष तक राज्य करेंगे।”
 उस समय मसीह के साथ शासन करने के लिए पुनरुत्थित शरीर होंगे।

 [2]पहला पुनरुत्थान विश्वासियों का पुनरुत्थान है। महान श्वेत सिंहासन के न्याय के
 समय तक (दूसरा पुनरुत्थान) अविश्वासियों के मरे हुए शरीर पुनरुत्थित नहीं किए जाएँगे।  प्रकाशितवाक्य 20:4-6
                                                                           प्रकाशितवाक्य 20:4-6
                                                                                           19 19
   16   17   18   19   20   21   22   23   24   25   26