Page 18 - HINDI_SB63_Revelation4
        P. 18
     “फिर मैं ने एक स्वर्गदूत को अथाह कुण्ड की चाभी
      और हाथ में भारी जंजीर लिए हुए स्वर्ग से उतरते देखा।”
                                                                                                                                                        “उसने अजगर को पकड़ लिया
                                                                                                                                                        –वही पुराना साँप, दुष्ट, शैतान -
                                                                                                                                                         और उसे एक हजार साल के
                                                                                                                                                         लिए जंजीरों में बांध दिया...”
                                                                                                                                      “... और उसे अथाह कुण्ड में
                                                                                                                                      डाल दिया, जिसे उसने तब तक
                                                                                                                                      के लिए बांधकर बन्द कर दिया,
                                                                                                                                      कि जब तक हजार वर्ष पूरे न
                                                                                                                                         हो जाएँ, तब तक वह
                                                                                                                                      अन्यजातियोंको फिर मूर्ख न
                                                                                                                                            बना सके।”
                                                                                                                                         “बाद में उसे थोड़ी देर के
                                                                                                                                        लिए फिर से छोड़ा जाएगा।”
       [1] पृथ्वी पर मसीह के 1,000 साल के
                                                                                                                                                                            प्रकाशितवाक्य 20:1-3
      शासनकाल के दौरान शैतान को अथाह                                                                                                                                        प्रकाशितवाक्य 20:1-3
       कुण्ड में बांध कर डाल दिया जाएगा।
     16 16
     	
