Page 36 - CHETNA January 2019 - March 2019FINAL_Neat FLIP
P. 36
इस बात पर कोई अगधक गचिंता प्रर्ट नहीिं की. उनका ख्याल था कक यहद
बदली अिंबर को पसिंद करने लर्ी है तौभी अिंबर जैसा लड़का उनका देखा-
भाला ही है. वह पढ़ने में होशशयार और समझदार भी है. कोई भी र्लत
आदत और बात वे उसमें नहीिं देखते हैं. साथ ही एक ही जातत और
मसीही भी है. किर जब खुद एक हदन उन्होंने अपना वववाह अपनी मजी
और पसिंद से ककया था तो क्या हज़च है कक बेटी भी अपना जीवन-साथी
अपनी इच्छानुसार चुन ले. सो अपनी बेटी की पसिंद को ध्यान में रखते
हए वे समय-समय पर अिंबर का मार्चदशचन भी करने लर्े थे. बदली जब
ु
भी अपनी वपता का ऐसा सहयोर्ी रवैया देखती थी तो मन ही मन खुशी
के कारि ि ू ली नहीिं समाती थी. इसका कारि था कक उसके वपता ने
सचमुच एक इमानदार मसीही मनुष्य का आदशच उसके सामने रख हदया
था. उन्होंने ककसी भी उिंच-नीच और छोटाई-बड़ाई को अपने सामने ववरोध
करने के शलए नहीिं आने हदया था. जबकक सिंसार की नज़रों में अिंबर का
वपता एक प्रकार से बदली के वपता का नौकर ही था. वह उसके घर पर
उसके वपता का ड्राईवर था. जब कक बदली के वपता एक अच्छी, बड़ी
नौकरी के माननीय पद पर कायच ककया करते थे. वे स्थानीय मसीही
अस्पताल में मैनेजर के पद पर आसीन थे.
सो इस प्रकार से एक ओर बदली के वपता को बदली और अिंबर के
प्रेम-प्रसिंर्ों की तरि से कोई भी परेशानी नहीिं हो सकी थी मर्र बदली
की मािं के आचरि में बदली की तरि से अवश्य ही एक अजीब ही
प्रकार का बदलाव जाहहर होने लर्ा था. इस प्रकार कक उनका स्वभाव
अिंबर की तरि से तो त्रबलक ु ल ही बदल चुका था. अक्सर ही वे कठोर
लहजे में बात करने लर्ीिं थीिं. साथ जब-तब वे बदली को भी डािंटने-
डपटने लर्ी थीिं. जब कभी वे बदली को अिंबर से बात करते देख लेती थीिं
तो मौक़ा पाते ही ककसी न ककसी बहाने बदली को कोई न कोई काम
आहद बताकर उससे अलर् कर शलया करती थीिं.
लेककन जब उन्होंने ये देखा कक उनके इस प्रकार के रवैये से बदली
पर कहाँ रोक लर्नेवाली थी. और किर सबसे बड़ी बात ये कक बदली को
उसके वपता का पूरा सहयोर् शमल रहा था. एक-दो बार उन्होंने बदली के
36 | चेतना जनवरी 2019 - माचच 2019